News Articleउत्तराखंडक्राइमदेहरादून
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश को दबिश जारी

Haridwar : रुड़की में प्रॉपर्टी डीलर इमरान हत्याकांड के मामले में मंगलवार को नामजद भाजपा नेता अशोक वर्मा के बेटे रिजुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लक्सर के संघीपुर गांव निवासी प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में भाजपा नेता अशोक वर्मा, उसके बेटे रिजुल और बिजेंद्र फरार चल रहे थे। जिसमें से सोमवार देर रात नारसन क्षेत्र से पुलिस ने रिजुल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस रिजुल को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भाजपा नेता व एक अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। समान बरामदगी के लिए रिजुल को पुलिस साथ लेकर गई है।