Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहले इन फिल्मों के आंकड़ों को भी बताया गया था फर्जी, खूब उठे थे सवाल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में शानदार तरीके से चल रही है। ये फिल्म तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म से जुड़े रोज कोई न कोई अपडेट सामने आते ही रहते हैं। ब्रह्मास्त्र की सफलता को देखते हुए फिल्म के ओटीटी रिलीज की तारीख भी सामने आ गई है। लेकिन ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन आंकड़े को लेकर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं। हाल ही में कंगना रणौत ने भी फिल्म के आंकड़ों को फर्जी बताया है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा किया था। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म के आंकड़ों पर फर्जी होने का दावा ठोका गया हो। इससे पहले भी कई फिल्मों के साथ ऐसा हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं।
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे मोस्ट पॉपुलर फिल्म द कश्मीर फाइल्स के साथ रिलीज हुई थी। उस समय द कश्मीर फाइल्स सुपरहिट हो रही थी और बच्चन पांडे फ्लॉप की ओर बढ़ रही थी। लेकिन फिल्म की कमाई बहुत कम नहीं थी। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 73.17 करोड़ रुपये रहा था, जिसको लेकर सवाल खड़े हुए थे।
गंगूबाई काठियावाड़ी
गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया भट्ट की हिट फिल्म है। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एकदम अलग हटकर रोल निभाया था जो लोगों को काफी पसंद आया था। गंगूबाई काठियावाड़ी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 129.10 करोड़ रुपये रहा था। कंगना रणौत ने इस फिल्म के भी कलेक्शन पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद दोनों अभिनेत्रियों में जमकर बहस हुई थी।
बागी 3
टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी 3 सिनेमाघरों में औसत प्रदर्शन किया था। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93.37 करोड़ रुपये रहा था। बागी 3 के कलेक्शन को लेकर काफी सवाल उठे थे।