News Articleअल्मोड़ाउत्तराखंडक्राइम
चोरों के हौंसले बुंदल, पुलिस ने फेरा पानी किया गिरफ्तार..

Almora : सोमेश्वर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। 22 जून को ग्राम ज्यूला थाना सोमेश्वर निवासी सौरभ सिंह ने पुलिस को कोसी रानीखेत तिराहे से उसकी बाइक चोरी होने की तहरीर सौंपी थी।
मामले के खुुलासे के लिए सीओ विमल प्रसाद ने सोमेश्वर थाना प्रभारी अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस ने कोसी, दौलाघट, रानीखेत और पातलीबगड़ आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पातलीबड़ ममड़छीना क्षेत्र के एक सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को कुछ सुराग मिले। पुलिस ने 23 जून को चुराड़ी बैंड के पास से कमल भट्ट को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बाइक बरामद कर ली।