News Articleअल्मोड़ाउत्तराखंडफीचर्ड
आंदोलनों को विकास की जननी बताया

Nainital: कौसानी (बागेश्वर)। उत्तराखंड सद्भावना समिति उत्तराखंड सर्वोदय मंडल के अनासक्ति आश्रम में चले रहे शिविर में वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन विकास और न्याय की जननी है। आंदोलनों को कुचलने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
शिविर के दूसरे दिन वक्ताओं ने स्वाधीनता आंदोलन, पृथक उत्तराखंड राज्य आंदोलन, बागेश्वर रेल लाओ, नशा मुक्ति, सती प्रथा, हेंलग आंदोलन आदि पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन देश के इतिहास में हमेशा याद रहेंगे। शिविर के संयोजक भुवन पाठक ने कहा कि राज्य की जनता अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना अति जरूरी है।