News Articleउत्तराखंडदेहरादूनप्रशासनिक
मंत्री की आवाज निकाल ठगी: साइबर कैफे के मालिक को किया फोन, बहन की बेटी की कॉलेज फीस जमा कराने के लिए कहा

Dehradun: वित्त एवं विधायी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की आवाज निकालकर साइबर ठगी का मामला शुक्रवार को सामने आया। साइबर कैफे मालिक ने मंत्री के पीआरओ से संपर्क किया तो मामला फर्जी निकला। वित्त मंत्री के ओएसडी ताजेंद्र सिंह नेगी ने कोतवाली में अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर दी।
साइबर ठग ने वित्त एवं विधायी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की आवाज निकाल कर साइबर कैफे मालिक से ठगी का प्रयास किया। साइबर कैफे के मालिक को बहन की बेटी के कॉलेज की फीस के लिए 21 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा।