वोटरों को लुभाने में जुटे विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी…. पढ़ें पूरी खबर

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां जारी है। जिसके चलते प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने की कवायद भी जारी है। इसी के चलते उधम सिंह नगर के काशीपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरे दमखम के साथ एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वही उत्तराखंड की उभरती हुई क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। जिसके मद्देनजर उक्रांद काशीपुर विधानसभा प्रत्याशी मनोज डोबरियाल चुनाव को लेकर डोर टू डोर कैंपेन भी जारी है।
आपको बता दें कि मनोज डोबरियाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोरोना की गाइड लाइन के चलते उन्होंने किसी क्षेत्र में रैली नहीं निकाली ना ही वे माइक पर प्रचार कर पाए। कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए उन्होंने डोर टू डोर जाकर जनता से जनसंपर्क किया और जनता का उनको अपार समर्थन मिल रहा है।