Case To Banta Hai: पिता का मजाक उड़ाने पर भड़के Abhishek बच्चन..ये बोलकर बीच में ही छोड़ा शो!!

सोशल मीडिया पर अमेजन मिनी टीवी कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’ आज कल खासी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में यह शो एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह शो के मेकर्स के लिए परेशान कर देने वाली हो सकती है। दरसअल सोशल मीडिया पर शो की शूटिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि अभिषेक बच्चन शो के एक्टर के मजाक करने पर भड़क जाते हैं और बीच में ही शो छोड़ कर चले जाते हैं।
पिता पर जोक क्रैक होने पर भड़के अभिषेक:
बता दें कि शो का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है जिसमें शो की जज कुश कपिला और वकील रीतेश देशमुख और वरुण शर्मा गेस्ट्स के साथ हंसी मजाक करते नजर आते हैं। इसी दौरान एक्टर-कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी अमिताभ बच्चन पर एक जोक क्रेक कर दिया, जिसके बाद अभिषेक का पारा चढ़ जाता है। शुरुआत में यह महज मजाक लगता है लेकिन वीडियो में अभिषेक मेकर्स से कहते दिखे, ‘मैं बेवकूफ नहीं हूं… ये ज्यादा हो रहा है, मेरे लिए जो कहना है कहो, मैं समझता हूं। लेकिन पेरेंट्स पर नहीं। मुझ तक मजाक रख लेना, पिताजी को लेकर मैं थोड़ा सेंसिटिव हो जाता हूं। वो मेरे पिता हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता।’ गौरतलब है कि इस इंसिडेंट के बाद से ही ये शो एक बार फिर चर्चाओं का हिस्सा बन गया है।