जुलाई से आनलॉइन खाद्यान वितरण नहीं करेंगे सस्ता गल्ला विक्रेता


सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में रानीखेत, लमगड़ा, जैती, सोमेश्वर, सोनी आदि क्षेत्रों से आए विक्रेताओं ने पिथौरागढ़ में हुई कुमाऊं मंडल की संयुक्त बैठक का समर्थन किया। प्रत्येेक गोदाम में धर्मकांटा लगाने, इंटरनेट खर्च देने और दुकान के किराए के साथ ही मानदेय न दिए जाने को लेकर जुलाई से ऑनलाइन राशन वितरण न करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता संजय साह ने और संचालन केसर सिंह ने किया। वहां पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, प्रदेश संयोजक अभय साह, दिनेश गोयल, भूपाल सिंह परिहार, आनंद सिंह बिष्ट, चंदन सिंह राजेंद्र सिंह, पद्मा देवी, लक्ष्मीकांत भट्ट आदि थे
जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बागेश्वर। नगर में बृहस्पतिवार को गल्ला विक्रेताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देकर बॉयोमैट्रिक प्रणाली की समस्या बताते हुए कहा कि इस प्रणाली के कारण विक्रेताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विक्रेताओं ने दुकान का किराया, स्टेशनरी और इंटरनेट का बिल देने की मांग दोहराई। गोदाम से दुकान तक का भाड़ा बढ़ाने, डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए गाड़ियों का किराया नई प्रचलित दर से देने और प्रधानमंत्री योजना के तहत बांटे गए राशन का भाड़ा तत्काल देने की मांग की। विक्रेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर अध्यक्ष गणेश सिंह रावत, सचिव अशोक सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या समेत तमाम विक्रेता मौजूद रहे।