
मसूरी: सोमवार को मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2022 का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. सोमवार से शुरू हुए विंटर लाइन कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया . इस दौरान सीएम धामी ने स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की और लोक कलाकारों हौसला अफजाई भी की.
बता दे कि नए साल के आगमन के साथ ही मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन देश-विदेश के पर्यटकों और कई राज्यों से आए लोक कलाकारों आदि के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.
Also read: कोरोना की तैयारियों को लेकर प्रदेशभर में की जाएगी मॉक ड्रिल, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिये निर्देश
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विश्व विख्यात मसूरी का यह विंटर कार्निवाल पर्यटन व लोक संस्कृति का अनूठा संगम है. उन्होंने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल उत्तराखंडवासियों के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड आए सभी पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र है.
Also Read:तुनिशा शर्मा के फैन्स की आंखें नम कर देंगी ये तस्वीरे, प्यारी सी दोस्त-परिवार की इस दुनिया को क्यों छोड़ गई 20 वर्षीय ऐक्ट्रेस तुनिशा शर्मा
विंटर कार्निवाल के माध्यम से राज्य के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है.