PM Modi के जन्मदिन पर स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित, यहां से हुई शुरुआत

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के आवास से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सीएम धामी ने शहीद मेजर विभूति शंकर के परिजनों से भी मुलाकात की।
आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार उत्तराखंड के लाल शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के नेहरू कॉलोनी और शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के निवेशविला रोड स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम धामी ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनके घर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
दरअसल 2019 पुलवामा में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर विभूति अपने जन्मदिन के दिन ही शहीद हुए थे, जिस दिन विभूति शहीद हुए थे। उसी दिन उनका 35 वां जन्मदिन था। शहीद मेजर जन्म 15 फरवरी 95 को हुआ था शहीद मेजर तीन बहनों के इकलौते भाई थे तीनों बहनों से बड़ी है।