
Dehradun: उत्तराखंड में बीजेपी ने एक बार फिर से सत्ता संभाल लिया है। इसके साथ ही सीएम धामी अब एक्टीव मोड़ पर नजर आ रहे हैं। सरकार के कार्यकाल को अभी दो माह भी पूरे नहीं हुए लेकिन इस बीच धामी ने लापरवाह अफसरों पर शिकंजा कस दिया है।
बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने अब तक के 58 दिन के कार्यकाल के भीतर उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश और पारदर्शी नीति लागू करने को प्राथमिकता दी। इसके लिए वे टोल फ्री नंबर 1064 भी जारी कर चुके हैं, ताकि दूर-दराज का कोई भी व्यक्ति रिश्वत लेने वाले अफसर और कर्मचारी की सूचना इस नंबर पर दे सके।
वहीं, उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड में साइकिल घपला खरीद की जांच विभाग ने एसआईटी से कराने की सिफारिश की है। भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में बोर्ड में यह घपला सामने आया था । विभाग ने सरकार से इसकी एसआईटी जांच की सिफारिश की थी लेकिन काफी वक्त पर संबंधित फाइल पर कोई फैसला नहीं हो पाया।