
Haridwar: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ पूजा-अर्चना करने के साथ ही मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। आपको बता दे कि आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ ही ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर भी द्वारा नामांकन किया गया। वही मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत पर जमकर हमला बोला और कहा कि वे पिछली बार यहां से हरिद्वार ग्रामीण से लड़े थे कहां चले गए कहीं और हो जाएंगे जहां तक तीन तिगाडा की बात है यह कांग्रेस पर ही फिट बैठता है। क्योंकि कांग्रेस में कुछ लोग तो सोनिया गांधी के है, कुछ राहुल गांधी। जबकि कुछ लोग प्रियंका गांधी के पीछे दौड़ रहे है। कुछ ऐसी हालत है। कांग्रेस की उत्तराखंड में।
वही आगे सीएम धामी ने कहा कि भाजपा एक जुट है। क्योंकि भाजपा हमेशा से ही विकास का कार्य कर रही है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी के साथ है और एक बार फिर से उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। आपको बता दे कि उत्तराखंड में चुनाव को लेकर विभिन्न राजनैतिक पार्टियों में उथल पुथल का माहौल बना हुआ है। कई कार्यकर्ता ऐसे है। जो कि टिकट नहीं मिलने से दल बदल करने में लगे हुए है। जबकि कुछ ने निर्दलीय चुनाव का ऐलान कर दिया है।