
Uttarakhand: 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन किए। यहां मंदिर समिति द्वारा रखे गए स्वागत समारोह में सीएम धामी ने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।
उन्होंने पूर्णागिरी मंदिर हेतु ठुलीगाढ़ से पूर्णागिरी मंदिर तक लिफ्ट पेयजल योजना हेतु 4 करोड रुपए स्वीकृत हो जाने की घोषणा की ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए हमारी सरकार ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। पूरे रोड मैप के अनुसार कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां पूर्णागिरी धाम भारत का प्रसिद्ध धाम है, यहां देश के कोने कोने से श्रृद्धालु आते हैं।उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां श्रृद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था कि जाएगी ।