
Dehradun: विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। लेकिन अब भी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में हलचल का दौर जारी है। इतना ही नहीं बल्कि एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं। वही कल यानी कि रविवार को उत्तराखंड सरकार ने मंत्रिमंडल से हरक सिंह रावत को बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। इस मामले में अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी में सबसे पहले अनुशासन है और जो अनुशासनहीनता करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हरक सिंह रावत ने अनुशासनहीनता की है इसलिए उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी पार्टी का स्टैंड बिल्कुल क्लियर है कि एक परिवार से एक ही को टिकट दिया जाएगा हरक सिंह रावत अपने परिवार के लिए टिकट मांग रहे थे पार्टी ने अपना स्टैंड लिया है