
Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में बीजेपी 2.0 की शुरुआत हो चुकी है। जी हां चंपावत उपचुनाव में धामी पूर्ण बहुमत से विजय हुए हैं। इसके बाद से लगातार कामकाज की कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को विभिन्न निगम आयोग परिषदों मैं जल्द दायित्व बांटे जाएंगे। हालांकि, इससे पहले संगठन से भी राय-मशविरा किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि जो भी जरूरी पद रिक्त हैं, उनमें पार्टी के समर्पित सिपाहियों की जगह दी जाएगी। स्वाभाविक है कि इससे सरकार के कामों में और तेजी आएगी।
आपको बता दें कि कैबिनेट में रिक्त तीन पदों को भरने के सवाल पर सीएम धामी बोले कि इस पर पार्टी हाईकमान को फैसला लेना है। जब भी उचित समय आएगा, कैबिनेट का विस्तार कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस संकेत से माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में अभी कुछ वक्त लग सकता है।