
Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अग्निपथ के जवानों को पुलिस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि अग्निपथ योजना से देशभर के नौजवानों के भारतीय सेना में शामिल होने के रास्ते खुल गए हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी आभार जताया है।
आपको बता दें सीएम धामी ने कहा कि इस योजना से जहां सैन्य ताकत को मजबूती मिलेगी वहीं युवाओं की कौशल था और प्रतिबद्धता में भी खासा सुधार होगा।
सीएम धामी ने कहा कि भारतीय रक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले कुछ सालों में कई बड़े सुधार देखने को मिले हैं अग्निपथ योजना को लागू करने का जो निर्णय लिया गया है उससे देश के नौजवान 4 साल की सेवा सेना में दे सकते हैं।
बता दे अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है। तो उसके परिजनों को सेवा निधि के तहत एक करोड़ से ज्यादा की राशि ब्याज समेत दी जाएगी। इसके साथ ही बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा।
वहीं, अगर कोई अग्निवीर विकलांग हो जाता है तो उसे फटी 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी करी वेतन मिलेगा।