
Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता में आते ही नए-नए फैसले लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अब बैठकों में बुके की परंपरा और बीच में चाय परोशने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
साथ ही बैठकों के एजेंडों पर बनी सहमति के बिंदु भी हर हाल में अगले दिन जारी करने होंगे। वहीं, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सभी अफसरों को सरकारी बैठकों को परिणामदायक बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
आपको बता दें कि इस दौरान मुख्य सचिव संधु ने कहा कि शासन स्तर और फील्ड स्तर पर होने वाली बैठकों के दौरान देखा गया कि आयोजक विभाग पूरी तैयारियों के साथ नहीं पहुंचते हैं। वहीं बैठकों में स्वागत में भी समय जाया करते हैं। इसके साथ ही बैठकों के एजेंडे के प्रस्तुतीकरण में भी ज्यादा समय लगा रहे है।