देहरादूनराजनीति

विधानसभा में हुई भर्ती मामले में ये आया सीएम धामी का Reaction

Listen to this article

Dehradun: उत्तराखंड में विधानसभा में हुई भर्तियों पर सवाल उठने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि भर्ती में गड़बड़ी हुई है तो उसे विधानसभा स्तर पर देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में तब तक कार्रवाई की जाएगी, जब तक अंतिम व्यक्ति तक शिकंजा न कसा जाए।

आपको बता दें कि यह बात सीएम ने शनिवार को हरिद्वार हेलीपैड पर पत्रकारों से कही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भर्तियों में जहां-जहां, जैसे-जैसे जरूरत पड़ेगी जांच होगी। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा ऐक्ट समेत अन्य धाराएं भी लगाई जाएंगी। सीएम ने कहा कि आने वाले समय पर विश्वास के साथ बच्चे पेपर देने जाएंगे। योग्यता और क्षमता होगी तो कोई शक्ति अभ्यर्थी को भर्ती होने से नहीं रोक सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो