
Delhi: भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विपक्षियों से मुलाकात का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी नीतीश कुमार पहुंचे थे वहीं, मंगलवार को सबसे पहले भारतीय कम्युनिटी पार्टी के मुख्यालय के पार्टी के सचिव डी डी राजा से मिलेंगे।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा
वहीं, इस मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा “हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वह एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी। सीपीआई एम नेता सीताराम येचुरी ने नीतीश कुमार को दोबारा यहां आने का न्योता देते हुए कहा वे फिर यहां आए और यह देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है। विपक्षी पार्टियों को एक होकर देश के संविधान को बचाना है। पहला टेस्ट है सब को एकजुट करना है”.
इनमें भी करेंगे सीएम नीतीश मुलाकात
बता दें कि नीतीश कुमार दोपहर में दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे। उसके बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से भी रहे मिलेंगे। जबकि भाजपा से अलग होने के बाद रितेश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।