उत्तर प्रदेशराजनीति
PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर CM योगी ने की समीक्षा बैठक

Khusinagar (UP): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कुशीनगर पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं की मौके पर समीक्षा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाए।
वहीं, मुख्यमंत्री ने महापरिनिर्वाण मन्दिर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत महापरिनिर्वाण मन्दिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।