उत्तर प्रदेशप्रशासनिक

CM Yogi ने राजधानी के लेवाना होटल में लगी आग मामले में 19 अधिकारियों को किया निलंबित

Listen to this article

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग के मामले में उत्तर प्रदेश के 15 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू होने वाली है। जी हां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने की घटना में प्रथम दृश्य अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं इनमें से कुछ रिटायर भी हो चुके हैं।

जानें क्या है मामला

आपको बता दें, बीते दिनों राजधानी लखनऊ से हजरतगंज के लेवाना होटल में हुए अग्निकांड में कई लोग फंस गए थे‌। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में झुलसे और घायल लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाकात भी की थी। इसी के चलते अब सरकार ने इस अग्निकांड के खिलाफ 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी के निर्देश

दरअसल, सीएम योगी ने अग्नि कांड की जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद लखनऊ मंडल के पुलिस आयुक्त ने जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में फायर ब्रिगेड ऊर्जा विभाग नियुक्ति विभाग आवास और शहरी विकास विभाग के अलावा आबकारी विभाग के कई अधिकारियों की अनियमितता और लापरवाही पाई गई है। इसी के चलते उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो