राजनीति

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी Congress, राहुल गांधी करेंगे इस यात्रा की शुरुआत

Listen to this article

कन्याकुमारी: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जी हां एक के बाद एक जनसभा के साथ ही यात्राओं का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर जनता से सीधे संवाद करने और आर्थिक विषमता सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक केंद्रीकरण के खिलाफ मुहिम छेड़ने के मकसद से बुधवार को एक 3,570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेगी। पार्टी की इस यात्रा का उद्देश्य विचारों की लड़ाई में स्वयं को मजबूत बनाना है। भारत जोड़ी यात्रा से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीपरेंबदूर राजीव गांधी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यात्रा का उद्देश्य

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 7 सितंबर बुधवार को श्रीपरेरुंबुदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। यहीं पर तीन दशक पहले एक आतंकवादी हमले में राजीव गांधी की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद राहुल कल कन्याकुमारी के समुद्री तट के निकट एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और इसके साथ ही इस यात्रा की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

ये रहेंगे मौजूद

वहीं, इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद होंगे। राहुल को स्टालिन एक राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे । कन्याकुमारी में गांधी मंडपम में कार्यक्रम के दौरान स्टालिन मौजूद रहेंगे। बता दें कि बाद में अन्य नेताओं के साथ उस सार्वजनिक रैली स्थल पर जाएंगे जहां से राहुल गांधी रैली की शुरूआत करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो