
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बीती रात हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद राजनीति तो गरमा गई और साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे भाजपा पार्टी झटपटा साफ देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि बीजेपी से हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इसपर कांग्रेस में काफी जोश देखा जा रहा है। वही कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि भाजपा में अब झटपटाहट और भगदड़ मच गई है। लिहाजा भाजपा को यह कदम उठाना पड़ा। जबकि हरक सिंह रावत के कांग्रेस को ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि उनका मन जरूर कांग्रेस की ओर है और इससे पार्टी को मजबूती भी मिलेगी। हालांकि उन्होंने टिकट को लेकर कहा कि हरक सिंह रावत की जो डिमांड होगी वह आलाकमान उस पर क्या फैसले लेता है यह आलाकमान के ऊपर निर्भर करता है।