
National: विधानसभा चुनाव को शासन प्रशासन द्वारा सख्ती जारी है। वही 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन दूसरी ओर कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए रैलियों में पाबंदी अभी लागू रहेंगी।
दरअसल महामारी के मौजूदा हालात को देखते हुए चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक रैलियों में बैन लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि पार्टियों की इनडोर मीटिंग में 300 लोगों या हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को शामिल किए जाने की छूट दी गई है।