उत्तराखंडकोविड-19

उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम… 24 घंटों में 4759 लोग कोरोना संक्रमित

Listen to this article

Uttarakhand: एक बार फिर से पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि आए दिन लोग इस वायरस के संक्रमण की जद में आ रहे है। l ताजा आंकाड़ों के मुताबिक लगातार पांचवें दिन कोरोना के पांच हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में बीते 24 घंटे में 4759 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और सात व्यक्ति कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।

वही राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 38 हजार 124 लोगों की जांच की गई। जांच का आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले दोगुने से कुछ ही कम रहा। जांच बढऩे के चलते संक्रमण दर भी 21.60 प्रतिशत से घटकर 12.48 प्रतिशत पर आ गई। बीते दिन कोरोना के 4964 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें शनिवार को हल्की गिरावट पाई गई। देहरादून के लिहाज से शनिवार का दिन भारी रहा और ओमिक्रोन की दस्तक के बाद सर्वाधिक 1802 नए मामले पाए गए।

वही देहरादून 1802, हरिद्वार 607, नैनीताल 565, ऊधमसिंह नगर 395, पौड़ी 259, चमोली 243, पिथौरागढ़, 176, रुद्रप्रयाग 159, अल्मोड़ा, 143, चंपावत, 112, बागेश्वर, 120, टिहरी, 108, उत्तरकाशी, 70 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो