कोरोना का कहर: कोटद्वार में चुनावी Duty में गए इतने जवान कोरोना Positive

Kotdwar: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। लोग तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे है। इसकी एक बानगी हमें उस वक्त देखने को मिली। जब चुनाव के लिए कोटद्वार गए 30 बीएसएफ के जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वही स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित जवानों को क्वारंटीन कर दिया है।
दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। विभाग द्वारा बीएसएफ की 50वीं बटालियन के जवानों को कोटद्वार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर भेजा गया था। वही एहतियात के रूप में जवानों की कोरोना सैंपलिंग कराई गई। वही जांच के दौरान 82 में से 30 जवानों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी संक्रमित जवानों को जीआईसी कण्वघाटी में अलग से क्वारंटीन कर दिया है। वानों को कोरोना किट देकर क्वारंटीन कर दिया है।