
Pauri Garhwal: एक तरफ विधानसभा चुनाव, तो दूसरी ओर कोरोना की मार। जो कि शासन प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय बनी हुई है। क्योंकि इस संक्रमण की जद में अब कोरोना वॉरियर्स भी आने लगे है। दरअसल कोटद्वार में 30 जवावों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। वही अब कुछ ऐसी ही स्थिति पौड़ी गढ़वाल में भी दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में गए जवानों में से 75 जवानों में कोरोना के लक्षण देखे गए है। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है और सभी जवानों पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन बारीकी से नजर बनाए हुए है।
आपको बता दे कि राज्य में 14 फरवरी को मतदान होने है। वही मतदान सकुशल संपन्न हो जाए। इसको लेकर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारियों की जा रही है। वही चुनाव आयोग ने कोरोना को लेकर खास दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसका पालन कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के ऊपर है। लेकिन जिस तरह से जवान कोरोना पॉजिटिव निकल रहे है। वो कही न कही चिंता का विषय बना हुआ है।