
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जमकर आतंक मचा रहा है। आए दिन लोग इससे प्रभावित भी हो रहे हैं। वही आज यानी की सोमवार से प्रदेश में बच्चों के स्कूल खुलने थे। लेकिन बढ़ते संक्रमण के चलते इन्हें अगले आदेश आने तक बंद कर दिया है। जबकि 22 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि दूसरी ओर दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ते कोरोना कहर के बीच चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और नेताओं की रैलियों पर रोक की अवधि 22 जनवरी तक बढ़ा दी है। वही दल 300 लोगों की उपस्थिति या हॉल की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठक कर सकते हैं।