
Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना का कहर चरम सीमा पर है। दिन प्रतिदिन तेजी के साथ संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है। आए दिन लोग इस वायरस की चपेट में भी आ रहे है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 3295 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जबकि चार लोगों की मौत भी हुई है। वही 2067 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। वर्तमान में 18196 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 91.07 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 8.42 प्रतिशत पहुंच गई है।
आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 987 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 546, हरिद्वार में 352, ऊधमसिंह नगर में 568, चंपावत में 45, पौड़ी में 289, अल्मोड़ा में 111, टिहरी में 65, पिथौरागढ़ में 60, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, रुद्रप्रयाग में 53 और उत्तरकाशी जिले में 43 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है।