उधम सिंह नगर

Corona से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट..बनाया गया 24 बेड का Isolation वार्ड

Listen to this article

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जिस कदर बढ़ता जा रहा है। उससे लोगों के मन में एक बार फिर से पहली जैसी स्थिति को लेकर डर बैठ गया है। लेकिन इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के काशीपुर में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए। अस्पतालों में 24 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसमें दस वेंटीलेटर भी शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि सभी बेडों पर मॉनिटर और ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था कर दी गई है।

गौरतलब है कि मात्र 12 और 13 जनवरी में ही काशीपुर में 95 केस सामने आ चुके है। इस दौरान सीएमएस डॉ. कैमाश राणा ने बताया कि उप जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड चालू हो गया है। अस्पताल में कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन केंद्र भी बनाए गए हैं। अस्पताल परिसर में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गया है। आपात स्थिति के लिए 40 जंबो सिलिंडर भी रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश कोविड संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। जिन्हें अधिक दिक्कतें होंगी, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो