
Uttarakhand: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार बना हुआ है। जिसके चलते आए दिन लोग भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में मंगलवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जबकि 1840 नए संक्रमित मिले। जिसके बाद मरीजों की संख्या 78 हजार के पार पहुंच गई है। वही मरने वालों का आंकड़ा 146 हो गया है।
जानें किस जिले में है कितने केस
आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, चम्पावत में 40, देहरादून में 595, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, पौड़ी में 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 42, यूएस नगर में 93 जबकि उत्तरकाशी में 47 नए संक्रमित मिले हैं। वही उत्तराखंड की विभिन्न लैब से 27 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई। 26 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। मंगलवार को एक बार फिर राज्य में संक्रमण की दर बढ़कर 6.91 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 62 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग अपने स्तर से भी इस जानलेवा वायरस से बचने का प्रयास करे और कोरोना नियमों का पालन करे। ताकि कोरोना की संक्रमण की दर को फैलने से रोका जा सके।