
Haridwar: उत्तराखंड में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं। इसी कड़ी 28 और 29 जुलाई को हरिद्वार जिला जेल में 42 कैदी कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं। कैदियों की हेपेटाइटिस-बी की जांच के साथ कोविड-19 RT-PCR जांच भी की गई थी।
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कैदियों के कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट मंगलवार की शाम को आ गया था, किसी भी कैदी में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं।
आपको बता दें हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि विश्व हेपेटाइटिस डे के अवसर पर एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें हेपेटाइटिस के साथ कैदियों की कोरोना जांच भी की गई थी, हलांकि किसी भी कैदी में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है।