
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। जी हां चार दिन से प्रदेश में 300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 331 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 237 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है।
आपको बता दें कि सक्रिय मरीजों की संख्या भी 1800 से ऊपर पहुंच गई है। प्रदेश में फिलहाल 1835 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 1748 सक्रिय मरीज थे।
वहीं, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग अपने स्तर से भी इस वायरस से बचाव करें ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण की दर को फैलने से रोका जा सके।