
Dehradun: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन लोग भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे हैं। वही इलाज में किसी तरह की कोई किमी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग तमिलनाडु से गैर सरकारी संगठनों की मदद से अत्याधुनिक फैब्रिकेटेड वार्ड मंगा रहा है। पहले चरण में एक फैब्रिकेटेड वार्ड साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया है।
आपको बता दें कि इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती का कहना है कि जिला अस्पताल कोरोनेशन, गांधी शताब्दी और ऋषिकेश, मसूरी के उप जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था है। इसके इतर विकासनगर साहिया, चकराता क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों के अस्पतालों में बेड की कमी ना हो इसके लिए फैब्रिकेटेड वार्ड मंगाए जा रहे हैं।