
Uttarakhand: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आए दिन लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में भी आ रहे है। इतना ही नहीं बल्कि इससे मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा आंकाड़ों के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 4964 नए मामले मिले। वहीं कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, 2189 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब राज्य में एक्टिव केस 26950 पहुंच गया है।
आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज देहरादून में सबसे अधिक 1489 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, ऊधमसिंह नगर में 485 अल्मोड़ा में 261, पौड़ी 375, चमोली में 55, टिहरी में 120, बागेश्वर में 214, पिथौरागढ़ में 195, रुद्रप्रयाग में 144, उत्तरकाशी में 75 और चंपावत में 279 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों में 2189 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
वही उत्तराखंड में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की 26 हजार से अधिक यानी 26950 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 11064 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 3744, हरिद्वार में 3551 और ऊधमसिंह नगर में 2021 सक्रिय केस हैं।