
Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में कोरोना वायरस धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं, जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन रहा है। जी हां स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को कोरोना वायरस प्रदेश भर में 50 नए मामले सामने आए हैं। कई दिनों के बाद इतने ज्यादा केस के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट मोड पर आ गया है।
आपको बता दें अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 194 पर पहुंच गई है। जबकि बुधवार को सबसे अधिक केस राजधानी देहरादून में 29 मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 3 नैनीताल में 3, पौड़ी में 2, टिहरी में 4 और यूएस नगर में 4 मरीज मिले।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग अपने स्तर से भी वायरस से बचाव करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को फैलने से रोका जा सके।