
Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ाने लगा है। जी हां इसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ाने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को 102 मामले सामने आए हैं।
कहा जाता है कि कि साढ़े चार साल बाद प्रदेश में संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा 100 के पार गया है। इससे पहले 24 फरवरी को एक दिन में 170 लोग संक्रमित मिले थे।
आपको बता दे चिंता की बात यह है की संक्रमितों के साथ ही संक्रमण दर भी बढ़ाने लगा है। मंगलवार को संक्रमण की दर 5.48 प्रतिशत रही। देहरादून में संक्रमण दर 12. 6 और नैनीताल में 9.1% रही।
लेकिन इस दौरान राहत बस इस रूप में है की कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 52 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी वापस लौटे हैं।