
देहरादून: मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद देहरादून के सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू रेसकोर्स देहरादून में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के कोविड टिकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीकाकरण किए जाने के अभियान के पहले दिन जनपद देहरादून में 8 हजार किशोरों को टीकाकरण की प्रथम डोज लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष लक्ष्य से अधिक 8 हजार 5 सौ किशोरों का टीकाकरण की प्रथम डोज लगाई गई । जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद में किशोरों को जल्द टीकाकरण किए जाने के साथ ही जिन लोगों की टीकाकरण की दूसरी डोज लगनी है इस कार्य को भी अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर में मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों का परिपालन करवाने के भी निर्देश।