देहरादूनमनोरंजन

Cricket Series: इस संगीत महोत्सव में Cricket के Master Blaster सचिन तेंदुलकर करेंगे शिरकत, जानें क्या है खास..?

Listen to this article

इन दिनों संगीत महोत्सव कासा बकार्डी के कार्यक्रम की खूब चर्चाएं चल रही हैं। आयोजकों का कहना है कि टिकटों की बुकिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट सीरीज के टिकट बुक माय शो के माध्यम से बुक करा रहे हैं।

क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर होंगे संगीत महोत्सव में शामिल:

दरसला, इस हफ्ते क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट के कई धुरंधर और संगीत के फनकार लक्की अली दून में धमाल मचाएंगे। इसी सप्ताह 21 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के दूसरे संस्करण के तहत 25 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होंगे। जबकि 25 सितंबर की शाम ही प्रसिद्ध गायक लक्की अली अपने सुर ताल के रंग बिखेरते नजर आएंगे। फिलहाल इस संगीत महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो