News Articleउत्तराखंडक्राइमदेहरादून

Cricketer Assault Case: सीएयू के सचिव समेत सात के खिलाफ मुकदमा

Listen to this article

Dehrdaun : युवा क्रिकेटर से मारपीट और वसूली के मामले में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा समेत सात लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कई महीने से जांच चल रही थी। अब डीआईजी के आदेश पर कार्रवाई हुई है।

मामला पिछले साल दिसंबर का है। आरोप है कि राजकोट में विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने पहुंची उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ी आर्य सेठी के साथ कोच मनीष झा ने मारपीट और गालीगलौज करने की कोशिश की। इस मामले में मनीष झा और आर्य के पिता वीरेंद्र सेठी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर एसोसिएशन से शिकायत की। मैच के दौरान आर्य सेठी के सोने पर और टीम को सपोर्ट नहीं करने को लेकर विवाद बढ़ गया।

यही नहीं, आरोप है कि सीएयू के सचिव ने आर्य सेठी से 10 लाख रुपये की मांग भी की थी। इसके बाद आर्य के पिता ने मारपीट व उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी। लंबे समय तक वसंत विहार पुलिस ने मामले की जांच की। थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पुलिस कप्तान डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने केस दर्ज करने के आदेश दिए।सोमवार देर रात सीएयू के सचिव महिम वर्मा, सत्यम शर्मा, पीयूष कुमार रघुवंशी, नवनीत मिश्रा, एक क्रिकेट अकादमी से जुड़े संजय गुसाईं, मनीष झा और पारुल के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया गया। पूर्व में हुई जांच को आधार बनाकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो