नगर में निकला सांस्कृतिक जुलूस, छोलिया नृत्यकों ने दिखाए करतब

Almora: अल्मोड़ा। श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से जीआईसी मैदान में 10 दिनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव शुरू हो गया है। इस मौके पर नगर में सांस्कृतिक जुलूस निकला। जुलूस का मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण की झांकियां रहीं।
नंदादेवी मंदिर परिसर से निकला सांस्कृतिक जुलूस लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, रघुनाथ मंदिर, खजांची मोहल्ला, जौहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर में पहुंच कर संपन्न हुआ।
सांस्कृतिक जुलूस में महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजकर कलश लेकर चल रही थीं। विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्रों ने खड़क सिंह के नेतृत्व में घोष, घुश्मेश्वर महिला समिति की अध्यक्ष लता तिवारी के नेतृत्व में कलश यात्रा, बीयरशिवा स्कूल की अर्चना पंत, निर्मला पांडे के नेतृत्व में बच्चो की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई।
नई दिशा नैनीताल के सांस्कृतिक टीम लीडर किशन लाल के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जय नंदा लोक कला केंद्र की विमला बोरा के नेतृत्व में महिलाओं की सांकृतिक टीम, चंदन बोरा के नेतृत्व में छोलिया टीम ने सांस्कृतिक जुलूस में शिरकत की। कार्यक्रम में मटकी फोड़ भी आकर्षण का केंद्र रहा।
शोभायात्रा का मुख्य अतिथि सीएल वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वहां पर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, सचिव वैभव पांडे, कोषाध्यक्ष पंकज भगत , मुख्य संयोजक अमरनाथ नेगी, वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश लाल, जयदीप पांडे, भानू पंत, प्रियंका भट्ट, रवि रौतेला, विनीत बिष्ट, महेश नयाल आदि थे।