दिनों-दिन बिगड़ रही हालत, मुलायम अब भी क्रिटिकल..लगातार वेंटिलेटर पर!!

समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। पिछले 6 दिनों से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा है। मुलायम अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। गुरुवार को मेंदाता अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलटेन जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि, “मुलायम सिंह की हालत अभी भी क्रिटिकल है। उनको लाइफ सेंविग्स ड्रग्स दी जा रही हैं। वहीं लगातार नेताजी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा-पाठ और दुआओं का दौर जारी है।
6 दिनों से दिल्ली में मौजूद हैं कई दिग्गज नेता:
जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी आज मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह का हाल जाना। मेदांता अस्पताल पहुंचकर उन्होंने आखिलेश से उनके पिता मुलायम के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुलायम की खराब तबीयत की वजह से अखिलेश, डिंपल और शिवपाल यादव पिछले 6 दिनों से दिल्ली में मौजूद हैं। दूसरा दलों के नेता लगातार मुलायम का हालचाल जानने मेदांता पहुंच रहे हैं।