देहरादून : लंबे अंतराल बाद गूंजेगा करोड़ों का आडिटोरियम

Dehradun : कला एवं संस्कृति विभाग का हरिद्वार रोड में स्थित स्व. जीत सिंह नेगी आडिटोरियम लंबे अंतराल के बाद रंगारंग कार्यक्रम से गूंजेगा। संस्कृति विभाग ने कार्यक्रम के रेट संबंधी प्रस्ताव को शासन को भेज दिया है।
जल्द ही शासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के रेट की सूची जारी होगी। वहीं आडिटोरियम में कार्यक्रम के लिए विभाग के पास बुकिंग आनी शुरू हो चुकी है। मंगलवार से विश्व संग्रहालय दिवस पर दो दिवसीय कला प्रदर्शनी शुरू हो रही है।
2011 में रखी गई थी आडिटोरियम की नींव
आकाशवाणी भवन के पास पांच बीघा भूमि में बनकर तैयार हुए कला एवं संस्कृति विभाग के आडिटोरियम की नींव वर्ष 2011 में रखी गई थी, लेकिन निर्माण पूरा होने में छह साल (2017 तक) लग गए।
महीनों तक यह आडिटोरियम उद्घाटन की राह ताकता रहा। फरवरी 2020 में उद्घाटन हुआ, लेकिन तब से यहां एक एकमात्र कार्यक्रम 21वें अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की सौगात मिली। बुकिंग को लेकर लोगा की कम दिलचस्पी का कारण विभाग की ओर से रेट तय न करना और प्रचार प्रसार की कमी भी रहा है।