News Articleउत्तर प्रदेशदिल्लीराजनीति
Delhi Excise Policy Case: सिसोदिया बोले- कल बैंक लॉकर देखने आ रही है सीबीआई, मैं और मेरा परिवार करेगा सहयोग

Delhi :दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मंगलवार को सीबीआई उनका बैंक लॉकर देखने आने वाली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कल सीबीआी हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है, जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।”
वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार पर हमलावर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली उपराज्यपाल का इस्तीफा मांगते हुए एलान किया है कि उनकी पार्टी के विधायक आज पूरी रात दिल्ली विधानसभा में धरना देंगे। आप ने एलजी वीके सक्सेना पर खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष होने के दौरान 14 सौ करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया। पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकारी इसकी सीबीआई जांच कराए।