News Articleउत्तराखंडदेहरादूनप्रशासनिक
देहरादून में तबाही: घाटी सुरक्षित नहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बोले-दूसरी जगह बसाए जाएंगे प्रभावित परिवार

Dehradun:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कष्ट की इस घड़ी में पूरी सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है। जोशी ने शनिवार को देर शाम एक बार फिर सरखेत के आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। वह रेस्क्यू केंद्र मालदेवता के शिव जूनियर हाईस्कूल पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चूंकि यह बांदल घाटी रहने की दृष्टि से सुरक्षित नहीं है, इसलिए प्रभावित परिवारों को स्थायी रूप से दूसरी जगह बसाया जाएगा। शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सरखेत (मालदेवता) में बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया।