
Uttarakhand: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे। लेकिन इसी बीच एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान अचानक 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
स्वास्थ्य महानिदेशक के मुताबिक यमुनोत्री धाम में 8, गंगोत्री धाम में 2 और केदारनाथ धाम में 5 लोगों की मौत हुई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि यात्रा में आने से पहले खुद की स्वास्थ्य जांच करवाकर आए।