
Uttarakhand: उत्तराखंड की सबसे प्रसिद्ध यात्रा चार धाम के कपाट खुल गए हैं। इसके साथ ही वहां दर्शन को श्रद्धालु भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं। जी हां दिन प्रतिदिन यह संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक यात्रा के लिए साढ़े नौ लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 3.35 लाख से अधिक पहुंच गया है।
आपको बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए अब तक साढ़े नौ लाख से अधिक तीर्थ यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि धामों में भक्तों की दोगुनी भीड़ उमड़ रही है।
यह है 31 मई तक पंजीकरण
धाम पंजीकरण संख्या
केदारनाथ 335886
बदरीनाथ 280268
यमुनोत्री 173229
गंगोत्री 176203