क्राइमउत्तराखंडउधम सिंह नगरसामाजिक

दूध लेने जा रही तलाकशुदा महिला को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर

Listen to this article

काशीपुर: ऊधमसिंहनगर काशीपुर के महुवाखेड़ागंज इलाके में दूध लेने जा रही एक तलाकशुदा महिला पर एक अज्ञात युवक ने पीछे से फायर झोंक दिया। इस सनसनीखेज वारदात में महिला के गले में गोली लगी है। गोली चलाने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। महिला चीख-पुखार के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है। दिनदहाड़े महिला को गोली मारने की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आस-पास पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह महुआखेड़ा गंज निवासी धर्मवीर सिंह की बेटी कामिनी दूध लेने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही एक अज्ञात युवक ने पीछे से उसकी गोली मार दी। इससे महिला के गले में गंभीर चोट है। इजिससे वह मौक पर ही लहूलुहान होकर गिर गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण उसको इलाज के लिए मानपुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। यहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे एसटीएच हल्द्वानी के रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी ने बताया कि महिला का करीब छह माह पूर्व अपने पति से तलाक हुआ है। उसका विवाह करीब तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के खुर्जा निवासी रवि कुमार नामक युवक से हुआ था। उन्होंने दावा किया कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो