डीएम का आदेश! अब दफ्तर में कर्मचारी नहीं पहन सकते कैजुअल ड्रेस

UP: उत्तर प्रदेश के बरेली में डीएम ऑफिस ने आदेश जारी कर ऑफिस में कर्मचारियों और अधिकारियों को जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी है। इसके बरेली के डीएम शिवकांत द्विवेदी ने ऑफिस में अन्य कैजुअल ड्रेस पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद अब बरेली जिलाधिकारी कार्यालय में कर्मचारी और अधिकारी जींस और टी शर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे।
ऑफिस में पहने फॉर्मल ड्रेस
आपको बता दें कि, बरेली के जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस पहननी चाहिए ताकि वह अधिकारी की तरह दिखे जिन लोगों को कैजुअल ड्रेस पहनना है वह इसे ऑफिस में के बाहर पहन सकते हैं।
जानें आदेश जारी का कारण
दरअसल, आदेश में कहा गया है यह देखा गया है कि कई अधिकारी कर्मचारी और सरकारी काम में लगे सलाहकार विभाग द्वारा दी गई ड्रेस नहीं पहनते हैं, इसलिए लोगों के बीच सरकारी कर्मचारियों की छवि खराब हो रही है।
उल्लंघन पर होगी ये कार्रवाई
वहीं अगर कोई कर्मचारी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी शासन की ओर से पहली कार्यालय में जींस टी शर्ट पहनना मना था अब बरेली जिला प्रशासन ने कड़ाई से लागू कर दी है।