टीजे रोड पर मलबा आने से स्कूटी सहित नदी में समाया युवक, मौत

Nainital: निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर मलबे की चपेट में आने से टैलेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट पूर्णागिरि विहार के निदेशक की मौत हो गई। मलबे की चपेट में आने से योगेश स्कूटी सहित शारदा नदी में गिर गए। स्कूटी पर सवार दूसरे व्यक्ति की छिटकने से जान बच गई। प्राथमिक इलाज के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। दोनों ही युवक मां पूर्णागिरि धाम के पुजारियों के पुत्र हैं। पोस्टमार्टम के बाद रविवार शाम योगेश का स्थानीय घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पूर्णागिरि विहार निवासी योगेश पांडेय (35) पुत्र दुर्गादत्त पांडेय और सेलागाड़ निवासी संजय तिवारी (27) पुत्र महेश तिवारी रविवार सुबह 11.30 बजे स्कूटी से ठुलीगाड़ से चूका जा रहे थे। ठुलीगाड़ से दो किमी आगे चरण मंदिर के पास सड़क पर एकाएक बड़ी चट्टान गिर गई। मलबा गिरने से स्कूटी असंतुलित होकर सीधे शारदा नदी में गिर गई। स्कूटी चला रहे योगेश स्कूटी के साथ नदी में जा गिरे जबकि पीछे बैठे संजय तिवारी सड़क से कुछ दूरी पर छिटक अचेत हो गए।